पंख कुतर कर जादूगर जब चिड़िया को तड़पाता है
सात समंदर पार का सपना , सपना ही रह जाता है
‘जयद्रथ’ हो या ‘दुर्योधन’हो सबसे उसका नाता है
अब अपना गाँडीव उठाते ‘अर्जुन’ भी घबराता है
जब सन्नाटों का कोलाहल इक हद से बढ़ जाता है
तब कोई दीवाना शायर ग़ज़लें बुन कर लाता है
दावानल में नए दौर के पंछी ने यह सोच लिया
अब जलते पेड़ों की शाख़ों से अपना क्या नाता है
प्रश्न युगों से केवल यह है हँसती-गाती धरती पर
सन्नाटे के साँपों को रह-रह कर कौन बुलाता है
सब कुछ जाने ‘ब्रह्मा’ किस मुँह पूछे इन कंकालों से
इस धरती पर शिव ताण्डव-सा डमरू कौन बजाता है
‘द्विज’! वो कोमल पंख हैं डरते अब इक बाज के साये से
जिन पंखों से आस का पंछी सपनों को सहलाता है।
चांदनी रातें - भारत में रूस की बातें
5 weeks ago
21 comments:
गजब की रचना .. बहुत बढिया !!
‘द्विज’! वो कोमल पंख हैं डरते अब इक बाज के साये से
जिन पंखों से आस का पंछी सपनों को सहलाता है।
बहुत खूबसूरत
Kaii ashaar bahut pasand aaye! Achchi Ghazal, badhai! Chhota mooh badi baat ho sakti hai, mera gyaan bhi nyoon hai aapke saamne, magar main sachchi tippani karoongi Ghazal per! Gustaakhi muaaf. Aasha hai aap anyatha nahi lenge.
पंख कुतर कर जादूगर जब चिड़िया को तड़पाता है
सात समंदर पार का सपना , सपना ही रह जाता है
- yah zara ajeeb hai, pehla misra kuchh kathor sa hai mere liye.....khair apni apni pasand hai.
‘जयद्रथ’ हो या ‘दुर्योधन’हो सबसे उसका नाता है
अब अपना गाँडीव उठाते ‘अर्जुन’ भी घबराता है
-wah! bahut badhiya
जब सन्नाटों का कोलाहल इक हद से बढ़ जाता है
तब कोई दीवाना शायर ग़ज़लें बुन कर लाता है
- kitna khoobsoorat She'r, pehle misre ka 'ik' shabd zara...
सब कुछ जाने ‘ब्रह्मा’ किस मुँह पीछे इन कंकालों से
इस धरती पर शिव ताण्डव-सा डमरू कौन बजाता है
- bahut khoob!
‘द्विज’! वो कोमल पंख हैं डरते अब इक बाज के साये से
जिन पंखों से आस का पंछी सपनों को सहलाता है।
- sabse badhiya! too good!
Pranaam
God bless
RC
"प्रश्न युगों से केवल यह है हँसती-गाती धरती पर
सन्नाटे के साँपों को रह-रह कर कौन बुलाता है"
समूची मानवता को संबोधित भी है यह प्रश्न । मैं केवल इन दो पंक्तियों के मोहपाश में जकड़ लिया गया हूँ । कब छूटूँगा - कह नहीं सकता । इनकी बनावट और बुनावट दोनों ने मुग्ध किया । आभार ।
KUCHH BHI KAHNE KE LAYAK NAHI HUN GURU DEV KO PRANAAM KARTA CHALUN YAHI .........
ARSH
जब सन्नाटों का कोलाहल इक हद से बढ़ जाता है
तब कोई दीवाना शायर ग़ज़लें बुन कर लाता है
इतने लाजवाब शेर ....... दिन बन गया अपना तो ........... ........... गज़ब के शेर हैं सब के सब ............. बहुत khoob ....... इतने अछे शेर कहने वाला सच में दीवाना ही तो है..........
जब सन्नाटों का कोलाहल इक हद से बढ़ जाता है
तब कोई दीवाना शायर ग़ज़लें बुन कर लाता है
वाह!वाह!वाह! पूरी ग़ज़ल लाजवाब
कहाँ हो प्रकाश भाई....
द्विज साब की इस ग़ज़ल के तो हम पुराने मुरीद हैं...एक तरही भी मार दिया है इस जमीन पर तो।
Main RC se poori tereh sahmat hun....kya liku ....sabne itna likh diya hai ki kuch likhne ke liye shesh hi nahi hai....ek hi shabd kahungi BEHTREEN....
Regards.
प्रिय बादल भाई जान
"सब कुछ जाने ब्रह्मा किस मुँह पीछे इन कंकालों से
" में
"पीछे" को "पूछे" कर दें.
प्रकाश जी,
आपका शुक्रिया कि इतनई बेहतरीन गज़ल पढ़वाने के लिये।
श्री देवेन्द्र द्विज जी के लिये क्या और कुछ कहे जाने या लिखे जाने की जरूरत है, नमन!!
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
पंख कुतर कर जादूगर जब चिड़िया को तड़पाता है
सात समंदर पार का सपना , सपना ही रह जाता है...shabad kum hai tareef ke liye.boht der se intjaar tha apki post ka....
बेहतरीन ग़ज़ल है भाई, बधाई...
Aapki gazal to kayi kayi baar padhti hoon
aur har baar achambhit.............
khubsurat gajal
पूरी ग़ज़ल लाजवाब....बहुत बढिया !!
हिन्दीकुंज
प्रश्न युगों से केवल यह है हँसती-गाती धरती पर
सन्नाटे के साँपों को रह-रह कर कौन बुलाता है
Aap hi likh sakte hain.Bahut badhiya.
मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत ही ख़ूबसूरत और शानदार रचना लिखा है आपने!
मेरे ब्लोगों पर आपका स्वागत है!
Jeevan ke kareeb se le jaatee hai aapki gazal.
Think Scientific Act Scientific
Don't know what to write... as I don’t possess that erudition to write something or comment on your creations.
All your ghazals are so well framed that they take the readers to an entirely different dimension.... Every thought is so well narrated.
I've become a great fan of your ghazals.
Thanks for giving me such an opprtunity.
Regards,
Shalini
बहुत ख़ूब ‘द्विज’ साहब.
आनन्द आ गया.
और रचनाएँ भी जल्दी दें.
Post a Comment