जितना दिखता हूँ मुझे उससे ज़ियादा न समझ
इस ज़मीं का हूँ मुझे कोई फ़रिश्ता न समझ
जो तक़ल्लुफ़ है उसे हर्फ़े-तमन्ना न समझ
मुस्कुराहट को मुहब्बत का इशारा न समझ
यह तेरी आँख के धोखे के सिवा कुछ भी नहीं
एक बहते हुए दरिया को किनारा न समझ
एक दिन चीर के निकलेंगे वो तेरी आँतें
वो भी इन्साँ हैं उन्हें अपना निवाला न समझ
वह तुझे बाँटने आया है कई टुकड़ों में
मुस्कुराते हुए शैताँ को मसीहा न समझ
जिन किताबों ने अँधेरों के सिवा कुछ न दिया
उन किताबों के उजाले को उजाला न समझ
छोड़ जाएगा तेरा साथ अँधेरे में यही
यह जो साया है तेरा इसको भी अपना न समझ
यह जो बिफरा तो डुबोएगा सफ़ीने कितने
तू इसे आँख से टपका हुआ क़तरा न समझ
है तेरे साथ अगर तेरे इरादों का जुनूँ
क़ाफ़िला है तू अभी ख़ुद को अकेला न समझ
तुझ से ही माँग रहा है वो तो ख़ुद अपना वजूद
ख़ुद भिखारी है उसे कोई ख़लीफ़ा न समझ
बढ़ कुछ आगे तो मिलेंगे तुझे मंज़र भी हसीं
इन पहाड़ों के कुहासे को कुहासा न समझ
साथ मेरे हैं बुज़ुर्गों की दुआएँ इतनी
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ
शायरी आज भी उनकी है नई ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से भी ऊँचा न समझ
मेरे हिस्से के डॉ. मेघ
5 weeks ago
34 comments:
हर शेर सीधे मर्म में बसने योग्य है....अद्वितीय.....
बहुत बहुत सुन्दर भाव और गजब की शब्द कलाकारी....वाह !!
बहुत शानदार , वजनदार फिर भी हल्के फुल्के मूड में रखे हुए है ये ग़ज़ल , वाह वाह |
छोड़ जाएगा तेरा साथ अँधेरे में यही
यह जो साया है तेरा इसको भी अपना न समझ...
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ...aapke sath hmesha duaeye rahe....tanha na rahe....sunder post....sunder ko sunder hi kahte hai na....
जितना दिखता हूँ मुझे उससे ज़ियादा न समझ
इस ज़मीं का हूँ मुझे कोई फ़रिश्ता न समझ
bahut achhe ......
क्या बात है साहब ..... कमाल के शेर हैं ..... ये शेर तो साथ रह गया :
यह जो बिफरा तो डुबोएगा सफ़ीने कितने
तू इसे आँख से टपका हुआ क़तरा न समझ
कमाल है भाई ....
जितना दिखता हूँ मुझे उससे ज़ियादा न समझ
इस ज़मीं का हूँ मुझे कोई फ़रिश्ता न समझ
वह तुझे बाँटने आया है कई टुकड़ों में
मुस्कुराते हुए शैताँ को मसीहा न समझ
जिन किताबों ने अँधेरों के सिवा कुछ न दिया
उन किताबों के उजाले को उजाला न समझ
तुझ से ही माँग रहा है वो तो ख़ुद अपना वजूद
ख़ुद भिखारी है उसे कोई ख़लीफ़ा न समझ
शायरी आज भी उनकी है नई ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से भी ऊँचा न समझ
kis kis sher ki taarif karun
har sher kamaal har sher ek naye khyaal liye
dil tak jaane wali gazal padhwane ke liye shukriya Prakaash ji
आप शायरी में जिस तरह पंक्ति में खड़े आखिरी आदमी की बात करते हैं ना...बस दिल जीत लेते हैं
साथ मेरे हैं बुज़ुर्गों की दुआएँ इतनी
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ
क्या बात है ...
वीनस केसरी
"जिन किताबों ने अँधेरों के सिवा कुछ न दिया
उन किताबों के उजाले को उजाला न समझ"
गजलें भीतर तक की संवेदना को झकझोरती हैं । इन पंक्तियों ने तो अर्थ के अनेकानेक स्तर उद्घाटित किये । आभार ।
बादल जी इस खुबसूरत से ग़ज़ल को पढ़वाने कोई लिए बहोत ही शुक्रगुजार हूँ आपका , बड़े भाई और गुरु सरीखे श्री द्विज जी कोई ग़ज़ल गोई कोई क्या कहने ... हर शे'र उम्दा है हर शे'र में उनका चेहरा झलकता है ... सलाम उनको तथा उनके लेखनी को ... और आपका इसके लिए आभार...
अर्श
paireeN paina sir
saadar khyaal
ये शायरी उस्तादों वाली शायरी है...जिस तक पहुँचने की हसरत हर लिखने वाला रखता है...बेमिसाल शेर कहें है द्विज जी ने...हम जैसे नौसीखियों को उन्हें पढने से कितना कुछ सीखने को मिलता है...:
जो तक़्क़ल्लुफ़ है उसे हर्फ़े-तमन्ना न समझ
मुस्कुराहट को मुहब्बत का इशारा न समझ
यह तेरी आँख के धोखे के सिवा कुछ भी नहीं
एक बहते हुए दरिया को किनारा न समझ
एक दिन चीर के निकलेंगे वो तेरी आँतें
वो भी इन्साँ हैं उन्हें अपना निवाला न समझ
हर शेर पर वाह वाह कहता नहीं थक रहा...दिल है की बार बार पढने के बावजूद और और की जिद कर रहा है...जितनी बार पढता हूँ उतनी बार पहले से ज्यादा मजा आता है...शायरी नहीं जादूगरी है ये...
नीरज
द्विज जी .......लाजवाब लिखा है...........हर शेर में नयापन, लगता है आज के हालत हूबहू उतार दिए हैं...........शेरों के बहाने............कितनी मस्ती, कितना पैना पन लिए..........कितने प्रवाह में है .........बस सुभान अल्ला ही निकलता है हर शेर पर...............
बढ़िया ग़ज़ल कही है आपने... बधाई स्वीकारें..
द्विजेन्द्र जी,
क्या ग़ज़ल कही है--वाह
किसकी तारीफ करूँ, किसे छोडूँ.
यह जो बिफरा तो डुबोएगा सफ़ीने कितने
तू इसे आँख से टपका हुआ क़तरा न समझ
dwij ji,
जो शेर मुझे पसन्द और सब से अच्छे से समझ आया, वो बहुत ही खूबसूरत है
[b]यह तेरी आँख के धोखे के सिवा कुछ भी नहीं
एक बहते हुए दरिया को किनारा न समझ
शायरी आज भी उनकी है नई ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से भी ऊँचा न समझ[/b]
कुछ शेर जो समझ नहीं सका मैं वो ये हैं
बढ़ कुछ आगे तो मिलेंगे तुझे मंज़र भी हसीं
इन पहाड़ों के कुहासे को कुहासा न समझ
ये वाला शेर किसके लिये है?
एक दिन चीर के निकलेंगे वो तेरी आँतें
वो भी इन्साँ हैं उन्हें अपना निवाला न समझ
गज़ल बहुत ही खूबसूरत हुई है, मगर या तो ये आम आदमी की भाषा से दूर है, या फिर मे्री vocabulary काफी ज़्यादा कमज़ोर है
शुक्रिया प्रकाश भाई वापसी का....कब से तरसती आँखों को अब फिर से श्रद्धेय द्विज जी के शेरों की जदुगरी, काफ़ियों का तिलिस्म अब मिलता रहेगा...
" है तेरे साथ अगर तेरे इरादों का जुनूँ/क़ाफ़िला है तू अभी ख़ुद को अकेला न समझ" उनके ऐसे ही तेवरों के हम दीवाने हैं
और ’मैं हूं महफ़िल.." वाला शेर तो बस माथे से लगा कर रखने वाला है
'जिन किताबों ने…'
'वो तुझे बांटने आया है…'
'ये जो बिफ़रा तो…'
'है तेरे साथ अगर…'
'बढ़ कुछ आगे तो…'
बहुत, बहुत, बहुत, ही ख़ूब! एक से बढ़ कर एक
नायाब शेर।
जिन किताबों ने अँधेरों के सिवा कुछ न दिया
उन किताबों के उजाले को उजाला न समझ....
छोड़ जाएगा तेरा साथ अँधेरे में यही
यह जो साया है तेरा इसको भी अपना न समझ
Sundar.Atyant sundar.
एक दिन चीर के निकलेंगे वो तेरी आँतें
वो भी इन्साँ हैं उन्हें अपना निवाला न समझ
साथ मेरे हैं बुज़ुर्गों की दुआएँ इतनी
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ
शायरी आज भी उनकी है नई ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से भी ऊँचा न समझ
waah bahut bahut umda ghazal
daad kabul kare hamari bhi
saadar
वह तुझे बाँटने आया है कई टुकड़ों में
मुस्कुराते हुए शैताँ को मसीहा न समझ
... बहुत खूब शेर ... बेहद खूबसूरत गजल !!!
निहायत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखी है आपने. इसमें तो शक ही नहीं कि आपके ग़ज़ल लिखने
का अंदाज़े-बयां अनूठा है. बहरों और लफ़्जों के चुनाव पर आपका उबूर है. इस ग़ज़ल में यह सोचना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा शेर पूरी ग़ज़ल पर हावी है. सब ही एक से एक बढ़
कर हैं. शुरू में ही मतले से ही बहुत प्रभावित हुआ हूँ.
ये अशआर बहुत पसंद आए:-
यह तेरी आँख के धोखे के सिवा कुछ भी नहीं
एक बहते हुए दरिया को किनारा न समझ
जिन किताबों ने अँधेरों के सिवा कुछ न दिया
उन किताबों के उजाले को उजाला न समझ
है तेरे साथ अगर तेरे इरादों का जुनूँ
क़ाफ़िला है तू अभी ख़ुद को अकेला न समझ
बहुत ख़ूबसूरत.
भाई जी,
माफ़ी माँगता हूँ ....पहले इसे मैंने किसी और ही तरह से पढना शुरू किया....
असल में 'न' को ''ना'' पढ़ रहा था,,
फिर तीसरे शेर पर ''आँख'' शब्द पर आकर अटका,,,,,
अब आपकी गजल है तो या तो मिस-प्रिंटिंग है या मेरी कमी,,,,
फिर दोबारा पढा तो मेरी ही कमी निकली.....ये लिखना जरूरी तो नहीं पर लिख रहा हूँ...
पुरानी आदत है ,,जाते जाते ही जायेगी,,,..''न'' को अपनी मर्जी से गुरू लघु करने की...
:::)))))
योगेश जी,,,
आम आदमी की भाषा में ही है ये गजल,,,,
यूं भी एक दम आम आदमी के लिए कही गयी है,,,,
कहने वाला आम नहीं है ये और बात ,,,,,
साथ मेरे हैं बुज़ुर्गों की दुआएँ इतनी
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ
शायरी आज भी उनकी है नई ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से भी ऊँचा न समझ
वो जो मतला है ...कमाल का है.....
मक्ता भी लाजवाब..
और ""मैं हूँ महफ़िल,,,,,,,,,,,,
कमाल,,,वाकई आप अपने आप में एक पूरी महफ़िल हैं,,,,
शायद इसीलिए ऑनलाइन होते हुए भी आपके जिन्दगी से भरपूर ठहाके सुनने के लिए फोन मिलाना पड़ता है........
बढ़ कुछ आगे तो मिलेंगे तुझे मंज़र भी हसीं
इन पहाड़ों के कुहासे को कुहासा न समझ
bahut sahi line hai....Sir
नीरज जी ने सही कहा है कि ये उस्तादों वाली शायरी है. बहुत कुछ सीखने को मिलता है हम जैसों को. हर शेर लाजवाब!!!!!
द्विजेन्द्र जी,
आप जो भी कहे पर मैं तो ये कहूँगा....
"शायरी आज भी उनकी है मगर ‘द्विज’ ख़ुद को
ग़ालिब-ओ-मीर या मोमिन से तू नीचा न समझ"
एक नई शुरुआत की है-समकालीन ग़ज़ल पत्रिका और बनारस के कवि/शायर के रूप में...जरूर देखें..आप के विचारों का इन्तज़ार रहेगा....
Bahut dino se aapne kuch naya post nahin kiya hai.
साथ मेरे हैं बुज़ुर्गों की दुआएँ इतनी
मैं हूँ महफ़िल तू मुझे आज भी तनहा न समझ
WAH !!!!
द्विज साहब,
बहुत ही सधी हुई ग़जल है, मुझे यह दो शेर अपने बहुत करीब लगे :-
है तेरे साथ अगर तेरे इरादों का जुनूँ
क़ाफ़िला है तू अभी ख़ुद को अकेला न समझ
यह जो बिफरा तो डुबोएगा सफ़ीने कितने
तू इसे आँख से टपका हुआ क़तरा न समझ
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
boht der ho gyee likhe....
ismat zaidi ke blog men aapke blog ka link mila aapko padha khushi hui naye labo lehje me sateek baat kahi hai aapne anil janvijay aur lalit ji se kavita kosh me aapke baare me suna tha ghazle aur wo bhi behr me ek sukhad anubhav raha
aadil rasheed
new delhi
its just amazing!
wonderful ...........
love you sir!
and thanks for these mesmerizing lines!
Post a Comment